Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रायबरेली विभाग के शारीरिक शिक्षण प्रमुख अमित सिंह ने कहा कि कठिन संघर्ष के पश्चात मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना और हमारे सपनों के भारत पर हमें चिंतन करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि जैसा भारत हम बनाएंगे वैसा ही भारत का भविष्य बनेगा।यह हमारी मातृभूमि है केवल जमीन का टुकड़ा नहीं इसीलिए हमने भारत माता की सजीव आरती की है। अमित सिंह ने बच्चों को इतिहास की पुस्तकों का अध्ययन करने पर विशेष बल दिया।जिससे अतीत में हुई गलतियों का परिमार्जन हो सके और हमें अपने गौरव का भान हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृत महोत्सव ऊंचाहार के संयोजक शत्रुघन सिंह ने की।अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने तथा परिचय आचार्य जयसिंह ने कराया,संचालन शैलेंद्र सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बहनों द्वारा स्वागत गीत गाकर हुई।शारीरिक शिक्षिका पूजा सिंह द्वारा योग कराया गया एवं राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करता हुआ पिरामिड बनवाया गया जो विशेष आकर्षण का केंद्र था। कार्यक्रम के आखिरी में भारत माता की भव्य आरती उतारी गई।इस अवसर पर ऊंचाहार के संघचालक दयानंद मिश्र, विद्यालय समिति के सदस्य गया प्रसाद गुप्ता,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गजाधर मिश्र एवं क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।